चाईबासा:घर में घुसकर नक्सलियों ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर की हत्या,शव सड़क पर फेंका….

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी।यह घटना जिले अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कदमडीहा पंचायत के काशीजोड़ा गांव की है।जहां नक्सलियों ने गुरुवार की देर रात रिटायर्ड बीएसएफ जवान सुखलाल पूर्ति की घर मे घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी।हत्या के बाद शव को गोइलकेरा-चाईबासा सड़क पर लाकर रख दिया।

बताया जाता है कि हथियारबंद नक्सलियों रिटायर्ड बीएसएफ कर्मी सुखलाल पूर्ति के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और गोली मार कर हत्या कर दी।हत्या के बाद नक्सलियों में पर्चा छोड़कर रिटायर्ड बीएसएफ जवान पर पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाया।नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर कहा है कि पुलिस की मुखबिरी करने वाले भाकपा माओवादी के पास सरेंडर करें तभी उन्हें माफ किया जाएगा।

error: Content is protected !!