Ranchi:ऑफिस में आकर अपराधियों ने बिल्डर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी,कहा-सीसीटीवी एरिया से बाहर आओ,कर दूंगा हत्या…
–लालपुर थाना में तेजस्वी डेवलपर के निदेशक ने दर्ज कराई प्राथमिकी, कहा ईस्टर्न मॉल स्थित ऑफिस में पांच अपराध कर्मियों ने आ कहा- सीसीटीवी एरिया से बाहर आओ, कर दूंगा हत्या
राँची।राजधानी राँची के एक बिल्डर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में मोरहाबादी के रहने वाले तेजस्वी डेवलपर के निदेशक मुन्ना कुमार ने दो जून को लालपुर थाना में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 30 मई की शाम सात बजकर 16 मिनट पर उनके इस्टर्न मॉल के 7वें तल्ले पर स्थित ऑफिस में पांच लोग पहुंचे। उन्हें देख मुन्ना कुमार अपने केबिन से निकलकर दूसरे केबिन में आए। उन लोगो ने मुन्ना कुमार को कहा कि तेजस्वी रेसिडेंसी को विकसित करना है तो एक करोड़ की रंगदारी देनी होगी। उन लोगो ने यह भी कहा कि पैसा नहीं दिए तो सीसीटीवी एरिया से बाहर आते ही तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। मुन्ना कुमार को उन लोगो ने धमकी दी कि जेल प्रशासन और पुलिस का उन्हें भय नहीं है। हत्या के आरोप में वे लोग लंबा जेल में रहकर बाहर निकल चुके है। यह सब सुन मुन्ना कुमार भयभीत हो गए। दर्ज प्राथमिकी में मुन्ना कुमार ने यह भी लिखा है कि उन्हें धमकी दी गई कि तीन चार लोगो की हत्या होनी तय है। इस घटना से वे काफी भयभीत है। उन्होंने पुलिस को घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है। पुलिस इस मामले में भादवि की धारा 451, 387 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।