कार्रवाई: एसीबी के हत्थे चढ़े जयनगर थाना के एएसआई, 15 हजार रुपये की घुस ले रहे थे साहब

कोडरमा। झारखण्ड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कोडरमा जिले के जयनगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) निषाद अहमद को शुक्रवार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया कि जिले के जयनगर निवासी सलीम खान ने दो सितंबर को ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि एक मामले में बार-बार जेल भेजने की धमकी देकर एएसआई निसार अहमद रिश्वत मांग रहे हैं। मामले के सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगने के प्रमाण मिलने के बाद एएसआई की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।सहायक अवर निरीक्षक शुक्रवार को जब शिकायतकर्ता से जयनगर थाने के निकट 15 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था तभी ब्यूरो टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को ब्यूरो कार्यालय हजारीबाग ले जाया गया है, जहां पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जायेगा।

error: Content is protected !!