लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले 6 दुकान सील, एसडीओ रामगढ द्वारा की गई कार्रवाई
रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्ति श्री जी द्वारा सुभाष चौक, लोहार टोला, चट्टी बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल के अनुपालन के संबंध में जांच अभियान चलाया गया।
जांच अभियान के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजर आदि के प्रयोग का जायजा लिया गया।
जांच अभियान के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के दोषी पाए जाने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 6 दुकानों को सील करने का आदेश दिया गया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना पूर्ण सहयोग दें। बिना मास्क लगाए किसी भी हाल में घर से बाहर ना निकले एवं सार्वजनिक जगहों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
जांच अभियान के दौरान अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री भोला शंकर महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री डांगुर कोरहा, एसडीपीओ रामगढ़ श्री अनुज ओरांव, थाना प्रभारी रामगढ़ श्री विद्या शंकर सहित अन्य उपस्थित थे।