राजधानी राँची में 3 दिन हनुमंत कथा सुनाएंगे बागेश्वर धाम वाले आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी,लगेगा दरबार,भारी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु…..
राँची।बागेश्वर धाम के चर्चित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री नवंबर महीने में झारखण्ड की राजधानी राँची आएंगे। राँची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी हनुमंत कथा सुनाएंगे। संन्यासी बाबा सेवा समिति द्वारा होने वाले इस आयोजन की जानकारी समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी।उन्होंने बताया कि फिलहाल कार्यक्रम की तिथि निर्धारित नहीं है। कथा के दौरान श्रद्धालु अर्जी देकर अपनी समस्या का समाधान भी बाबा कराएंगे। कार्यक्रम में जुड़ने के लिए मोबाईल नम्बर जारी किया गया है।
9263854901,9263854902, 9263854903, 9263854904 व 9263854905 मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए सभी हिंदू संगठनों व मंदिर समितियों से संपर्क किया जा रहा है।
सन्यासी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष के मुताबिक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय प्रवास होगा।इस दौरान वह हनुमान कथा सुनाएंगे।पूरा कार्यक्रम धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होगा। उनके आगमन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई गणमान्य को आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राँची प्रवास के दौरान बाबा बागेश्वर पर्ची निकालेंगे या नहीं।
दरअसल, कहीं भी उनके आगमन पर भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं।इसी साल मई माह में बिहार के पटना में उनका पांच दिवसीय दौरा हुआ था। इस दौरान कहा जाता है कि 20 लाख से ज्यादा लोग उनके दर्शन के लिए पहुंचे थे। पटना से नौबतपुर के तरेत पाली मठ तक पूरा इलाका बागेश्वर बाबा की जय के नारो से गूंज उठा था।हालांकि उनके बिहार दौरे पर राजनीतिक भी जमकर हुई थी।