छोटे भाई की पत्नी से छेड़खानी और मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार भेजा गया जेल

राँची। राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के धूमसा टोली के रहने वाले एक व्यक्ति को अपने छोटे भाई की पत्नी से छेड़छाड़ और मारपीट करना बहुत महंगा पड़ गया। दरअसल चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने चुटिया थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि उसके भैसुर यानी कि उसके पति के बड़े भाई ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने यह भी लिखा है कि उसके पति के बड़े भाई पहले भी उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट कर चुका है। पीड़ित महिला ने आगे लिखा है कि पारिवारिक बात होने के कारण और लोक लज्जा के कारण वह पहले पुलिस में शिकायत दर्ज नही कराई थी। परंतु 21 फरवरी 2021 को फिर से आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट किया है जिसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराया। पीड़ित महिला द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद चुटिया पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में राकेश विनोद तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में धुमसा टोली निवासी पीड़ित महिला ने अपने भैसुर राकेश विनोद तिर्की के विरुद्ध छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।

error: Content is protected !!