Ranchi:राइफल साफ करने के दौरान गलती से चली गोली, घायल

राँची।राजधानी राँची के खेलगांव ओपी क्षेत्र में स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कार्यरत संविदा कर्मी के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से व्यक्ति घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति का नाम मिथिलेश कुशवाहा है। मिथलेश कुशवाहा इंसास राइफल को साफ कर रहे थे लेकिन गलती से ट्रिगर दब जाने की वजह से गोली चल गई है। इंसास राइफल में लोडेड पिस्टल था जिसकी जानकारी मिथलेश कुशवाहा को नहीं थी। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है।इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!