गुमला:ऑटो से भाई को लेकर घर जा रहे थे,रास्ते में हो गया हादसा,भाई की मौत

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में शुक्रवार की देर रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया गया कि सुरसांग थाना क्षेत्र के रेंगोला मंगराटोली पुल के समीप शुक्रवार की देर रात ऑटो अनियंत्रित होकर पास के पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में ऑटो सवार चालक रमडेगा निवासी विकास लकड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार चालक का भाई अमित लकड़ा घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक अपने भाई को लाने गुमला गया था। गुमला से दोनों अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मंगराटोली के समीप ऑटो का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी।और चालक ऑटो के नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गया।वहीं दुर्घटना में घायल युवक ने परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी।उसके बाद परिजन शव को उठाकर घर ले गए।शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर सुरसांग पुलिस ने घर पहुंचकर शव को कब्जे में मिला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!