रामगढ़:घाटी में फिर हुआ हादसा, डिवाइडर को तोड़ते हुए पलटी टेलर,सात किलोमीटर तक लगा लंबा जाम….

 

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ घाटी में अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक टेलर पलट गई।यह घटना रविवार की देर रात हुई हैं। इस घटना में टेलर पर लोड पाइप सड़क पर बिखर गया, जिसके कारण घाटी में दोनों साइड की सड़क जाम हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चल घटना स्थल पर पहुंची और वनवे लेन में एक ओर से आवागमन किसी तरह चालू कराया।इस घटना में टेलर का ड्राइवर व खलासी घायल हो गए।घटना के बाद राँची पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 घाटी पूरी तरह से दोनों लेन जाम हो गया। पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक ओर से आवागमन को शरू कराया।इस दौरान कई वाहन जाम में फंसी रही। जाम दोनों ओर करीब सात से आठ किलोमीटर तक लग गया था। पुलिस ने दो हाइड्रा मंगा कर सड़क पर बिखरे लोहे के पाइप से बने सामान को हटाने में जुट गई।

error: Content is protected !!