लोहरदगा:एसपी ऑफिस के कर्मी को 3 हजार रुपये घूस लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा एसपी ऑफिस का कर्मी को एसीबी ने घुस लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी राँची की टीम मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एसपी ऑफिस का अकाउंटेंट शैलेश कुमार को तीन हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

टीए की निकासी के नाम पर मांगी गई थी घूस

सिमडेगा जिला बल में पदस्थापित सिपाही सहरू महतो ने एसीबी राँची को दिए आवेदन में कहा, कि शैलेश कुमार टीए की निकासी के नाम पर लिपिक शैलेश कुमार घूस मांग रहा है।शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया।सत्यापन के दौरान घुस मांगे जाने की बात सही पाई गई।जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए शैलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!