बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने वाली महिला को लेकर सहयोगी हुआ फरार,पति ने दर्ज कराई प्राथमिकी

राँची।बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने वाली एक शादी शुदा महिला को लेकर फरार होने का मामला प्राथमिकी तुपुदाना ओपी में चार अक्टूबर को दर्ज हुई है। प्राथमिकी सोनाहातू के रहने वाले लखन महतो ने आरोपी सतीश कुमार चौहान के विरुद्ध दर्ज कराई है। जो बिहार का रहने वाला है। आरोप है कि लखन महतो की पत्नी नीलमणि तुपुदाना के हजाम स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री में पिछले 1.5 वर्ष से काम करती है। वह हजाम में ही किराए का घर लेकर रहती थी। प्लांट में काम करने वाले सतीश कुमार चौहान जो वहां लाइनर का काम करता है, उसी ने उनकी पत्नी को भगाया है। क्योंकि जिस दिन से उनकी पत्नी लापता है उसी दिन से सतीश कुमार चौहान भी गायब है। लखन महतो ने दर्ज प्राथमिकी में यह भी बताया है कि 21 सितंबर को उनकी पत्नी रात्रि ड्यूटी पर काम करने के लिए गई थी। उसी दिन उससे उनकी अंतिम बात हुई थी। उनके दो बच्चे भी है। जिनका अपनी मां के बिना रो रो कर हाल बुरा है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!