खूँटी:पेरवाघाघ जलप्रपात में डूबने से राँची के एक युवक की मौत,एनडीआरएफ की टीम शव खोजने में जुटी है….
खूंटी।झारखण्ड के खूँटी जिले के पेरवाघाघ जलप्रपात में एक युवक की डूबने से मौत हो गई।युवक की पहचान सौरभ सिंह के रूप में हुई है और वो राँची के नामकुम में काम करता था। तेज बहाव की वजह से उसका शव नहीं निकाला जा सका है।बता दें कि सौरभ सिंह नामकुम स्थित ऑर्बिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मी था। लोगों ने बताया कि सौरभ जैसे ही पानी मे उतरा वैसे ही पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया।उसके साथ लगभग 36 लोग गए थे, लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं पाया।सौरभ के डूबते ही चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी वहां मौजूद साथियों ने स्थानीय लोगों को दिया, उसके बाद सूचना तपकरा पुलिस को दी गई। पानी का तेज बहाव और रात होने के कारण सौरभ का शव पेरवाघाघ जलप्रपात से नहीं निकाला जा सका।सौरभ की बॉडी ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है।
तपकरा थाना प्रभारी रंजीत किशोर ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम खूंटी पहुंच चुकी है।पेरवाघाघ जलप्रपात के लिए रवाना हुई और पेरवाघाघ जलप्रपात में डूबे सौरभ की बॉडी निकालने का प्रयास कर रही है।उन्होंने बताया कि राँची के नामकुम स्थित ऑर्बिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े लगभग 36 लोग शनिवार को पेरवाघाघ घूमने आए थे। जिनमें एक युवक पानी मे उतरा लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वो बह गया।उसके साथी भी उसे नहीं बचा पाए. थाना प्रभारी ने बताया कि पानी का बहाव अधिक होने के कारण स्थानीय गोताखोर भी ज्यादा मदद नहीं कर पाया।दूरस्थ इलाका होने के कारण क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण भी पुलिस प्रशासन से संपर्क नहीं हो पाया, जिसके कारण समस्या हुई।हालांकि एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है,जल्द ही सौरव की बॉडी ढूंढ ली जाएगी।