Ranchi:पुंदाग में एक युवक की गोली मारकर हत्या,घटना देर रात की है,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के पुंदाग थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।ये मामला पुंदाग ओपी क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी का है।जहां गुरुवार की देर रात 12 से 1 बजे की घटना हैं। अपराधियों ने जाहिद अंसारी नाम के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।और मामले की जांच में जुटी हुई है।

आपसी विवाद में हत्या की आशंका

जाकिर कॉलोनी में रहने वाले जाहिद अंसारी की गोली मारकर हत्या करने के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। और घटना में शामिल अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है।वहीं पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!