राँची के नागरमल मोदी सेवा सदन में बुंडू की एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म
राँची। नागरमल मोदी सेवा सदन राँची में 8 माह की गर्भवती महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया जिन्हें सकुशल छुट्टी दी गई। बुन्डू प्रखण्ड की रहने वाली एक महिला जिसका नाम श्रीमति अंजली मुखर्जी है वह लगभग 5 महीने पहले सेवा सदन के महिला चिकित्सा विभाग में आई थी जिसकी कोख में तीन बच्चे थे एवं लगभग 5 महीने की Pregnancy थी। सेवासदन में कार्यरत महिला चिकित्सक श्रीमति अंजू कुमार ने महिला के परीक्षण के उपरान्त उन्हें तथा उनके पति को आश्वस्त किया कि उन्हें तीन बच्चों को जन्म देने में कोई दिक्कत नहीं है। तत्पश्चात् 21 मार्च 2020 को महिला का सफलतापूर्वक आपरेशन के द्वारा तीनों बच्चों को जन्म दिया गया जिसमें दो Female तथा एक Male बच्चा था। ऑपरेशन में सेवा सदन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील रुंगटा तथा कार्यरत Anaesthetics डॉ. आर.एन. शर्मा ने अहम् भूमिका निभाई। तीनों नवजात का वजन लगभग 1.5kg प्रति बच्चा था। तीनों नवजात की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण नारसरिया की देखरेख में सेवा सदन के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया।
तीनों शिशु प्रीमैच्योर होने की वजह से काफी कमजोर थे। प्रीमैच्योरिटी की वजह से तीनों शिशुओं को जन्म के बाद सांस लेने में दिक्कत हुई एवं दूध नहीं पचने की समस्या भी उत्पन्न हुई और साथ ही साथ संक्रमण से लड़ने की क्षमता भी नहीं के बराबर थी। तीनों शिशु चिकित्सका के दौरान गंभीर रूप से बीमार थे और तीनों की बचने की काफी कम उम्मीद थी। परन्तु सेवा सदन की मेडिकल टीम की मेहनत के फलस्वरूप तीनों शिशु 3 सप्ताह के बाद स्वस्थ हो गए प्रबन्धन का दावा है कि नागरमल मोदी सेवा सदन के NICU में चिकित्सा का खर्च झारखण्ड के किसी भी अस्पताल की तुलना में काफी कम है और इसका श्रेय सेवा सदन के प्रबंधन को जाता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की गंभीर बीमारी के मद्देनजर सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में भी सदन के चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा प्रबंधन के सहयोग से जच्चा तथा बच्चा को सेवा सदन से छुट्टी दी गई। यह जानकारी सेवा सदन के अध्यक्ष श्री आर.के. सरावगी ने दी है।
बहुत ही सराहनीय है सेवा सदन के चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मचारियों का