झारखण्ड सीआईडी के हत्थे चढ़ा शातिर साइबर अपराधी,आईसीआईसीआई बैंक का अधिकारी बन गूगल पर करता था ठगी..…
ICICI बैंक का अधिकारी बन गूगल पर करता था खेला, फिर…
राँची।झारखण्ड सीआईडी के हत्थे चढ़ा शातिर साईबर अपराधी प्रदीप उर्फ सन्नी। सन्नी आईसीआईसीआई बैंक का अधिकारी बन भोले-भाले लोगों की गाढ़ी कमाई को झटके में उड़ा लेता था।लेकिन झारखण्ड सीआईडी के हत्थे चढ़ गया।आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ सन्नी कुमार (27) भोजपुर बिहार के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ साल 2023 की 12 जून को साईबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया गया था।तफ्तीश में जुटी सीआईडी की टीम को एक क्लू मिला और सन्नी को उसके घर भोजपुर से दबोच लिया गया। गिरफ्तार सन्नी ने सीआईडी को दिये अपने बयान में खुलासा किया कि वह गूगल सर्च इंजन में ICICI बैंक का फर्जी मोबाइल नंबर डाल रखा था। कोई भी शख्स उस नंबर पर फोन करता तो कॉल सन्नी के पास आ जाता था। वह खुद को बैंक का अधिकारी बताता और चेक क्लियरेंस कराने के नाम पर सामने वाले के मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड कराता। इस ऐप का नाम Rust Desk Application है। यह एक स्क्रीन शेयरिंग एप्लिकेशन है। सामने वाला जैसे ही इस ऐप को इंस्टॉल करता, शातिर सन्नी अपना जलवा दिखा जाता। इस तरह से उसने अबतक 12 लाख 56 हजार 969 रुपये बनाया है। सीआईडी की गिरफ्त में आये शातिर सन्नी के पास से एक मोबाइल, दो सिम, एक वोटर कार्ड, एक पासबुक, एक चेकबुक, एक पैन कार्ड, एक ई-श्रम कार्ड और एक गूगल पे स्कैनर बरामद किया गया है।