बुढ़मू: एरे बाबू कोई हमखो वोट देवाए देवा नी… बुजुर्ग माता जी के मतदान के जज्बे को सलाम

राँची। अरे बाबू कोई हमखु भोट देवाय देवा नी, मोइर जाबई तो भोटवो नई देवे पारबई ऐसा कहते हुए एक 93 वर्षीय बृद्धा महिला बुढ़मू बुथ संख्या 65 के मध्य विद्यालय अकतान में आई। परिजनों द्वारा टांग कर लाई गई दोनो पैरो से दिव्यांग 93 व र्षीय अति बृद्ध महिला बुधनी देवी के चेहरे में वोट देने की ललक स्पष्ट रूप से झलक रही थी ।
महज चंद दिनों की जीने की चाह लिए बुधनी की मानो अंतिम बार वोट करने की चाह व उसकी उत्साह को देखते हुए मौके पर उपस्थित बुढ़मू एफएसटी की टीम में शामिल मो इम्तियाज़, विकास कुमार, अशोक कुमार,व उनकी टीम ने तुरंत ट्राई साईकिल मंगवाकर 93 वर्षीय बुधनी को वोट करवाया। वोट करते ही बुधनी का चेहरा ख़ुशी से फूल उठा और जाते जाते उसने एफएसटी की पूरी टीम को ढेर सारी दुवाएं भी दे गई।

error: Content is protected !!