जामताड़ा:पेट्रोल पंप में डीजल लेने आया हाईवा में अचानक आग लग गई,कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर में शुक्रवार की दोपहर में पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया।बताया गया कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।जब एक वाहन पेट्रोल पंप पर डीजल लेने के लिए रुका था। इसी दौरान अचानक उसमें आग पकड़ ली और आग की लपटें काफी तेज हो गयीं।इसके बाद उस पर काबू पा लिया गया।बताया जाता है कि एक हाइवा डीजल लेने के लिए रुका ही था कि हाइवा में अचानक तेज आग पकड़ ली और देखते ही देखते लंबी-लंबी आग की लपटें उठने लगीं।जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।आग का विकराल रूप लेते देख तुरंत लोगों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।आग लगते देख पेट्रोल पंप के कर्मी अग्निशमन टंकी के माध्यम से डम्फर पर लगी आग बुझाने में लग गये।वहीं कुछ कर्मियों ने पेट्रोल पंप का सारा सिस्टम बंद कर दिया, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो जाए।बताया जा रहा है कि तत्काल इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखायी जाती या सूझबूझ का परिचय नहीं दिया जाता, तो आज बड़ी घटना घट सकती थी पेट्रोल पंप कर्मियों की तत्परता व स्थानीय लोगों के सहयोग के कारण बड़ा हादसा टल गया।

error: Content is protected !!