Ranchi:रिंगरोड में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार की मौत…

राँची।नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के रिंग रोड डुंगरी मोड़ के समीप पिकअप वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर। बाइक सवार की मौके पर मौत।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन की।शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया और दोनों वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया।आधार कार्ड से मृतक की पहचान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के बरथोलोमीउस भेंगरा के रूप में हुई। पुलिस जांच में जुटी है।बताया जाता है कि बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पिकअप वैन डिवाईडर पर चढ़ गया।वहीं आसपास के लोग जुट गए।चालक गाड़ी छोड़कर फरार होने की सूचना है।

error: Content is protected !!