राजधानी राँची में जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या।

राँची। राजधानी राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू में बुधवार की सुबह करीब 11:00 बजे जमीन कारोबारी अल्ताफ की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी और फरार हो गए। आसपास के लोगों ने जो देखा उनके अनुसार 4 लोगों ने अल्ताफ को कार को घेर कर फिल्मी स्टाइल में गोली मारी। उसके बाद भाग निकले। अल्ताफ अपनी क्रेटा कार से थे। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी,सौरभ,डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार एएसपी हटिया विनीत कुमार वहां पहुंचे। मामले की छानबीन की जा रही है। सिटी एसपी ने बताया कि मृतक जमीन कारोबारी था और मौत का कारण जमीन का मामला हो सकता है। हालांकि अभी अपराधियों के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है पुलिस पूछताछ के आधार पर ही अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

error: Content is protected !!