तेज रफ्तार बस ने एक बच्ची को चपेट में लिया, दर्दनाक मौत,बस को गांव में छोड़कर भागे चालक…

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में चतरा-मुख्य पथ स्थित भगवनिया के पास राजधानी यात्री बस ने छह वर्षीया एक बच्ची को चपेट में लिया, जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।बच्ची की पहचान अजय भुईयां की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गयी। जानकारी के अनुसार, बच्ची सड़क के किनारे खड़ी थी। इस दौरान चतरा से राँची की ओर जा रही यात्री बस ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक तेजी से बस को भगाने लगा, लेकिन पुलिस व ग्रामीणों की तत्परता से लमटा गांव में बस को पकड़ लिया गया, जबकि चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। ग्रामीणों ने कहा कि बस की रफ्तार काफी तेज थी।चालक की लापरवाही के कारण घटना घटी हैं।ग्रामीणों ने बस चालक पर कार्रवाई व प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। सूचना पाकर सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी विपिन कुमार, मुखिया विजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ ने परिजनों को पारिवारिक लाभ व अन्य लाभ देने का आश्वासन दिया।वहीं मुखिया ने परिजनों से मुलाकात ढांढ़स बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!