#corona:रिम्स से भागा एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को पुलिस ने बरामद कर लिया है,रिम्स प्रबंधन को सौंप दिया गया है।
राँची।राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से फरार कोरोना पॉजिटिव युवक को पुलिस ने पकड़ा लिया है गुरुवार की सुबह बरियातू थाना की पुलिस ने रिम्स के पीछे वाली झाड़ियों से युवक को पकड़ा फरार युवक रिम्स के सर्जरी विभाग के भर्ती था उसकी।आंत में छेद था,और उसका ऑपरेशन होना था।युवक इलाज के लिए सर्जरी विभाग के शीतल मलुआ के वार्ड में एडमिट था। सर्जरी से पहले उसकी कोरोना जांच की गयी थी. जिसके बाद मंगलवार रात को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मंगलवार की रात युवक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब रिम्स प्रबंधन ने युवक कोविड वार्ड में शिफ्ट करना चाहा तो पाया कि वह अस्पताल से है। वार्ड के ही दूसरे मरीज ने बताया कि रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि की जानकारी मिलने के बाद मरीज रिम्स से फरार हो गया।युवक के भागने के बाद रिम्स के अन्य मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया था। रिम्स परिसर में उसकी तलाश की गयी थी। युवक के नहीं मिलने पर बरियातू थाना की पुलिस को सूचना दी गयी थी।रिम्स से भागा हुआ कॉविड पॉजिटिव मरीज को पुलिस द्वारा पूछताछ पर उसने बताया कि डर से रिम्स के पीछे वाले जो झाड़ी है उन झाड़ियों में छिपा गया था।बरियातू पुलिस के द्वारा पुनः बरामद कर रिम्स प्रबंधन को सौंप दिया गया है।