होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले पांच लोगों के ऊपर मामला हुआ दर्ज.

कोडरमा: सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस अपदाकाल के दौरान बाहर से लौटे कुछ लोगों को होम क्वॉरेंटाइन तो कुछ लोगों को सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के का उल्लंघन गोहाल पंचायत में भी कुछ लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए निर्देश दिया गया था। इस पर प्रशासन को सूचना मिली कि वे इस निर्देश का उल्लंघन कर रहे हैं। जयनगर सीओ हेमराज खलखो ने होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने की पुष्टि होने के बाद गुरुवार की देर रात जयनगर थाना में गोहाल पंचायत के मकतपुर के रहने वाले अहमद मियां, प्रदीप राणा, रामविलास पासवान,सचिन चौधरी और नितेश चौधरी के ऊपर मामला दर्ज करवाया।

होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर हुआ मामला दर्ज:-

जयनगर थाना ने सीओ हेमराज खलखो के द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में लिखा भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार बाहर से आए संदिग्ध व्यक्तियों को कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए होम क्वॉरंटाइन करने का निर्देश दिया गया था। परंतु गोहाल पंचायत के मकतपुर में गुरुवार को जांच के दौरान यह पाया गया कि इन लोगों के द्वारा होम क्वॉरंटाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने के मामले में जयनगर थाना पुलिस ने अहमद मियां, प्रदीप राणा, रामविलास पासवान, सचिन चौधरी और नितेश चौधरी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा भारतीय दंड विधान की धारा 188/ 269/ 270 के तहत गुरुवार की रात मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!