ईमानदारी की मिशाल:गिरा मोबाइल मिला तो थाने में लाकर दिया,पुलिस ने मालिक को ढूंढ किया वापस

राँची।सड़क पर गिरा हुआ मोबाइल या पैसा किसी व्यक्ति को मिल जाए तो तुरंत नियत खराब हो जाती है। लेकिन आज भी कई लोग है जो ईमानदार है। ऐसी ही घटना शुक्रवार को हुई। सड़क पर गिरा हुआ मोबाइल हरमू में रहने वाले शैलेन्द्र कुमार को मिला। शैलेंद्र कुमार ने उक्त मोबाइल को लेकर पुंदाग ओपी प्रभारी को दे दिया।बताया कि ये मोबाइल उन्हें सड़क पर गिरा मिला है। पुंदाग ओपी के थाना प्रभारी विवेक कुमार ने उक्त मोबाइल के मालिक को ढूंढा। फिर उसे थाना बुलाया गया। मोबाइल एक महिला की थी जो गिर गया था। महिला ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसने उक्त मोबाइल को खरीदा था।उसने सड़क पर मोबाइल पाकर थाने में पहुंचाने वाले शैलेंद्र कुमार और पुलिस दोनों का धन्यवाद किया। पुंदाग थाना में महिला को उनका मोबाइल देते एसआई प्रदीप शर्मा

error: Content is protected !!