#CRIME:राँची के नामकुम रिंगरोड में राशन दुकनादर से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला दो आरोपी गिरफ्तार,फोन से मांगी थी रंगदारी,मामले की जांच जारी..
राँची।नामकुम के खरसीदाग ओपी पुलिस ने राशन दुकानदार से रंगदारी मांगने के आरोप दो लोगों को गिरफ्तार किया है फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के डहुटोली रिंगरोड स्थित राशन दुकान संचालक सोमरा लकड़ा से फोन कर सम्राट गिरोह के नाम पर 5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।मामले में सोमरा लकड़ा ने अप्रैल 2020 में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।पुलिस ने रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल का कॉल डिटेल्स एवं टीसीआर निकाला।जिसके आधार पर पुलिस ने रतन उरॉव तेतरी डहुटोली निवासी एवं रवि नायक नचलदाग निवासी को गिरफतार किया है।पुछताछ में रतन ने गुनाह कबूल किया है।रतन ने बताया कि जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी थी उसे जमीन में गाड़ दिया ।पुलिस ने मोबाइल जप्त कर लिया है।गिरफ्तारी नामकुम थाना गस्तीदल और खरसीदाग ओपी पुलिस ने मिलकर किया है।
वहीं ओपी प्रभारी बैधनाथ कुमार ने बताये की पूछताछ में जो बात सामने आई है।आपसी दुश्मनी का लग् रहा है।सम्राट गिरोह से दोनो का सम्बंध है या नहीं इस पर उन्होंने बताये की मामले की जांच की जा रही है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।फिलहाल जो बात सामने आई है आपसी दुश्मनी का लग रहा है।