मेले में युवती को दूसरे समुदाय के युवक के साथ देख भड़के लोग,युवक की कार फूंकी,बचाव करने पहुँचीं पुलिस पर भी किया पथराव…

 

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में मसलिया थाना क्षेत्र के भेलाडीह गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ एक मेले का आयोजन किया गया था।इसी में कुछ स्थानीय युवकों ने देखा कि उनके समाज की एक लड़की अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक के साथ मेले में घूम रही है। इसी में उपजे विवाद के बाद आक्रोशित लोगों ने एक चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया। वहीं विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वाहन पर भी भीड़ ने पथराव किया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना तो नहीं है, पर दो वाहन क्षतिग्रस्त किया गया है। मामला मसलिया थाना क्षेत्र के भेलाडीह गांव का है। पुलिस मामले ने युवक के बयान पर अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

क्या है पूरा मामला:
दरअसल मसलिया थाना क्षेत्र के भेलाडीह गांव में मेले का आयोजन किया गया था.इसमें दुमका के जामा थाना क्षेत्र के छैलापाथर गांव का रहने वाला अलकामा अंसारी पास के नाला थाना क्षेत्र के दूसरे समुदाय की एक युवती के साथ अपनी कार से मेला घूमने पहुंचा था।मेले में अलकामा युवती के साथ कुछ नाश्ता कर रहा था।इसी बीच कुछ लोग युवक-युवती से उनके रिश्ते को लेकर पूछताछ करने लगे।दोनो के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण विवाद शुरू हो गया। लोगों में इस मामले को लेकर आक्रोश बढ़ने लगा।

इधर, घटना की जानकारी पुलिस को जैसे ही मिली वह फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवक-युवती को अपने वाहन में बिठाया और मेला स्थल से निकालने लगी लेकिन इसी दौरान भीड़ और भी उग्र हो गई और उन्होंने पुलिस के वाहन पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।हालांकि पुलिस युवक युवती को सुरक्षित निकालने में सफल रही।इधर आक्रोशित भीड़ ने युवक अलकामा अंसारी के वाहन को फूंक दिया।

इस,पूरे मामले पर दुमका के डीएसपी हेडक्वार्टर इकुड डुंगडुंग ने बताया कि मेला में अपने समाज के युवती को दूसरे समुदाय के युवक के साथ घूमते देख लोग भड़क उठे और उनकी कार में आग लगा दी।उन्होंने बताया कि वहां दोनों युवक-युवती को सुरक्षित थाने लाया गया है, दोनों बालिग हैं। उन्होंने बताया कि वाहन में आग लगाने और पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने वाले युवकों को चिन्हित किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में अज्ञात युवकों ऊपर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।