Ranchi:पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते तीन युवकों को दबोचा,ब्राउन शुगर के साथ कैश भी किया बरामद…


राँची।राजधानी राँची में फिर ब्राउन शुगर कारोबार से जुड़े तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।राँची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर पुल के पास से तीनों युवकों को पकड़ा।जिनमें मुकेश राय, मुकेश तिर्की और रंजन कुमार सिंह शामिल है।इनके पास से पुलिस ने 1.50 ग्राम ब्राउन शुगर समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।गिरफ्तार तीनों युवकों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है।

इस सम्बंध में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने यह जानकारी दी।सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया की विद्यानगर बड़ा पुल के पास कुछ लोगों के द्वारा प्रतिबंधित नशीला पदार्थ का अवैध रूप से खरीद-बिक्री करने की सूचना मिली थी।जिसके बाद पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई।गिरफ्तार आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा 20500 कैश, दो मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की गई है।

error: Content is protected !!