राँची में सड़क जाम और खराब ट्रैफिक व्यवस्था पर हाईकोर्ट नाराज, ट्रैफिक एसपी को किया तलब…..
राँची।झारखण्ड हाईकोर्ट ने राँची में सड़क जाम और ट्रैफिक के खराब सिस्टम पर नाराजगी जाहिर की है।मंगलवार को एक पीआईएल पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस और राँची नगर निगम की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं और इस मामले में जवाब देने के लिए राँची के ट्रैफिक एसपी को बुधवार को सशरीर उपस्थित होने को कहा है।
अदालत ने राँची नगर निगम के अधिवक्ता से जानना चाहा कि शहर में जाम की समस्या क्यों बनी रहती है? ट्रैफिक सिग्नल खराब क्यों हैं? मेन रोड, कोकर एवं अन्य जगहों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग की व्यवस्था अब तक क्यों नहीं की गई? ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस क्यों नहीं सस्पेंड किए जाते हैं?
इसपर राँची नगर निगम की ओर से बताया गया कि पहले की तुलना में ट्रैफिक सिस्टम बेहतर हुआ है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की रकम भी बढ़ाई गई है।शहर में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से जाम की समस्या रहती है।दिसंबर 2024 तक फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। कोर्ट ने नगर निगम के जवाब पर असंतुष्टि जाहिर की और ट्रैफिक एसपी को इन सवालों पर जवाब बुधवार को देने को कहा है।