चतरा में शिक्षा विभाग के कर्मी को 8 हजार घूस लेते एसीबी टीम ने दबोचा….
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में शिक्षा विभाग का घूसखोर कर्मी सच्चिदानंद सिंह को घूस लेते एसीबी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे आठ हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। सच्चिदानंद सिंह चतरा के हंटरगंज में बीआरपी यानी प्रखंड साधन सेवी के पद पर पोस्टेड था। उसके खिलाफ नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी ने ACB हजारीबाग से शिकायत की थी। शिकायत में रीता कुमारी ने बताया था कि BEO के निर्देश पर BRP ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। वहीं, जांच रिपोर्ट को मैनेज करने के एवज में BRP सच्चिदानंद सिंह दस हजार रुपये बतौर घूस मांगे थे। ACB ने टीचर की शिकायत पर जांच की। जांच में मामले सही पाया गया। इसके बाद BRP को दबोचने के वास्ते जाल बिछाया गया। पैसे देकर टीचर को उसके पास भेजा गया। जैसे ही BRP ने रिश्वत के पैसों को अपने हाथों में लिया, वहां मौजूद ACB की टीम ने उसे दबोच लिया और अपने साथ ले गई।