पेपर लीक मामला:एसआईटी की एक टीम पहुंची चेन्नई,परीक्षा संचालित करने वाली एजेंसी के सीईओ से भी हुई पूछताछ….
–इस मामले में विधान सभा के अवर सचिव व उनके दो बेटों को गिरफ्तार कर चुकी है एसआईटी, दामाद की तालाश में चल रही है छापेमारी
राँची।जेएसएससी की झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी ने विधानसभा के अवर सचिव मो.शमीम और उसके दो बेटों शहजादा इमाम व शहनवाज इमाम को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन एसआईटी को अबतक इस बात की जानकारी नहीं मिली सकी है कि पेपर लीक कैसे हुआ। इस मामले में पूछताछ के लिए एसआईटी की एक टीम चेन्नई गई हुई है। बुधवार को परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी सतवत इंफो प्रा. लिमिटेड के सीईओ सहित कई लोगों से चेन्नई में पूछताछ हुई।राँची पुलिस चेनई में जांच जारी रखा है। इससे पहले एसआईटी की टीम चेन्नई से एजेंसी के दो कर्मियों को भी पूछताछ के लिए राँची लाया गया था। एसआईटी की टीम पटना में अवर सचिव मो. शमीम के दामाद की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी उसके बारे में एसआईटी को कोई सुराग नहीं मिल सका है। इधर, एसआईटी तैयारी कर रहा है कि मो. शमीम और उसके दोनों बेटों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाए। ताकि इस मामले में कुछ और अहम जानकारी मिल सके कि पेपर लीक करन में कौन कौन लोग शामिल थे।