गुमला:संवेदकों से लेवी वसूलने की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार,पिस्टल और गोली बरामद…
गुमला। झारखण्ड के गुमला जिले में विकास योजनाओं के कार्य में लेवी की रकम वसूलने की योजना बना रहे दो अपराधियों को चैनपुर पुलिस ने हथियार व जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। जबकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार अपराधियों में रायडीह थाना क्षेत्र के केमटे करंज टोली निवासी 22 वर्षीय विकास केरकेट्ट व कुरूमगढ थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय दामोदर खाखा शामिल है। जबकि घाघरा का रहने वाला अमित नामक का अपराधी भाग निकला। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक देशी कट्टा,चार जिंदा गोली बरामद किया है।
इस संबंध में शुक्रवार को अपने कार्यालय परिसर में प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी चैनपुर को गुप्त सूचना मिली की बस पड़ाव चैनपुर के यात्री शेड के पास तीन संदिग्ध युवक खड़े हैं जो किसी घटना बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना के सत्यापन को लेकर पुअनि आलोक कुमार बस पड़ाव पहुंचे। जहां पुलिस को देखकर तीन युवक भागने लगे। जिसमें से दो को पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ा, जबकि एक भागने में सफल रहा। पुलिस ने विकास केरकेट्टा व दामोदर खाखा को पकड़ा। उनकी तलाशी लेने पर पुलिस को विकास के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा गोली जबकि दामोदर खाखा के पास से दो जिंदा गोली मिली। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे दोनों घाघरा के रहने वाले अमित से मिलकर चैनपुर व डुमरी थाना क्षेत्र में विकास कार्य में लगे संवेदकों से लेवी वसूलने की योजना बनायी थी। जिसके लिए वे हथियार व गोली रखे थे। रंगदारी वसूलने का आईडिया उन लोगों को चैनपुर थाना क्षेत्र के मडईकोना निवासी चार्लेस मिंज से मिला था जो वर्तमान में जेल में है।
रिपोर्ट-दीपक गुप्ता,गुमला