गिरिडीह पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई की,45 पशु जब्त,दो पशु तस्कर गिरफ्तार…
गिरिडीह।झारखण्ड में गिरिडीह जिले में पशु तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है।अबतक गिरीडीह पुलिस ने सैकड़ों पशुओं को जब्त करते हुए दर्जनों पशु तस्करों को जेल भेजा है।इसी क्रम में शनिवार की रात भी पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।मिली जानकारी के मुताबिक,जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर गिरिडीह जिले के रास्ते से भारी संख्या में पशु तस्करी के लिए बिहार से बंगाल ले जा रहा है।एसपी को मिली सूचना आधार पर शनिवार देर रात में जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पशु तस्करी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।इसी क्रम में एक कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा है।कन्टेनर की जब जांच की गई तो उसमें करीब 4 दर्जन पशु लदा हुआ था।पुलिस ने दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है।कंटेनर में से 37 गाय एवं 08 बैल बरामद हुआ है।सभी पशुओ को जब्त कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।