Jharkhand:पूर्व मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति जांच में शिकायतकर्ता को एसीबी ने भेजा नोटिस,नोटिस मिलने की तारीख से एक सप्ताह के भीतर उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश..
राँची।झारखण्ड में रघुवर दास सरकार के कैबिनेट के पांच मंत्रियों के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े केस में एसीबी ने शिकायतकर्ता पंकज यादव को नोटिस किया है। पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा,अमर कुमार बाउरी, रंधीर सिंह, लुईस मरांडी और नीरा यादव के खिलाफ पंकज यादव ने ही एसीबी में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत की थी। इस मामले में सरकार के आदेश पर पूर्व मंत्रियों के खिलाफ एसीबी पीई दर्ज कर जांच कर रही है। एसीबी ने पांचों पूर्व मंत्रियों के मामले में अलग-अलग जांच शुरू की है। पूर्व में नीलकंठ सिंह मुंडा से जुड़े मामले में भी एसीबी ने पंकज यादव का पक्ष मांगा था, लेकिन तब वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। अब नए सिरे से पंकज यादव को एसीबी ने नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने की तारीख से एक सप्ताह के भीतर उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश शिकायतकर्ता को दिया गया है।