Ranchi:जमीन कारोबारी के घर बम फेंकने व दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले कोबरा गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार…क्यों फेंका बम,खोला राज…

 

झारखण्ड न्यूज EXCLUSIVE

राँची।राजधानी राँची में जमीन कारोबारी के घर पर पहले बम फेंकने और बाद में जमीन कारोबारी से कोबरा गैंग के नाम से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुंदाग ओपी की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी में हेमंत कुमार सिंह उर्फ मंटू और पंकज उरांव शामिल है। हेमंत सिंह मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है जो वर्तमान में काठीटांड रातू में रहता है। वहीं पंकज उरांव भरनो गुमला का रहने वाला है वर्तमान में तुपुदाना ओपी क्षेत्र में रहता है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल,एक कारतूस,एक खाली मैग्जीन,एक बाइक, दो मोबाइल और एक टूटा हुआ सिम कार्ड बरामद किया है। राँची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया थापुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार

धुर्वा थाना के सब-इंस्पेक्टर अनुषेक कुमार

हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के दिशानिर्देश पर पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार,धुर्वा थाना के एसआई अनुषेक कुमार ने टेक्निकल शाखा के सहयोग से पहले उक्त सिम के बारे में पता लगाया जिससे व्हाट्सएप पर कोबरा गैंग के नाम से धमकी दी गई थी। सिम के बारे में जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी,पुंदाग थाना प्रभारी व टीम ने पुंदाग के आलम हत्ता चौक के पास से हेमंत कुमार सिंह उर्फ मंटू को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।उसके बाद पूछताछ में मंटू ने बम फेंकने वाले अपराधी पंकज उरांव उर्फ विक्की का नाम बताया ।पुलिस ने पंकज को तुपुदाना ओपी क्षेत्र से दबोचा और बाइक बरामद किया।छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे थे हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,जिसमें थाना प्रभारी विवेक कुमार,धुर्वा थाना के एसआई अनुषेक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा

चाचा के लिए भजीते ने रची धमकी देने और बम फेंकने की साजिश

इधर गिरफ्तार हेमंत सिंह उर्फ मंटू ने पुलिस को बताया कि बिहार के रहने वाले उसके चाचा सुनील सिंह ने मोहन शर्मा, हीरालाल साहू और राजेश महतो के साथ मिलकर नगड़ी के मिराल में जमीन के धंधे में पैसा लगाया था।मिंटू ने बताया कि सुनील सिंह ने करीब ढाई करोड़ रुपये जमीन में पैसा लगाया है।उन्हें चार से पांच करोड़ मिलना था।मोहन शर्मा और अन्य  पर अपने पैसे के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। लेकिन इनकी ओर से जमीन को लेकर कोर्ट केस कर दिया गया था। सुनील सिंह को जमीन में पैसा लगाने का कोई लाभ नहीं मिल रहा था। इसलिए उसने अपने भतीजे हेमंत कुमार सिंह को कहा कि कुछ करो। वह मोहन शर्मा को मारवना चाहता था ताकि उसे फायदा हो। मोहन शर्मा को मारने और धमकी देने की योजना हेमंत और उससे चाचा सुनील सिंह ने मिलकर दुर्गा पूजा के बाद ही तैयार किया था। वहीं 30 दिसंबर की अहले सुबह हेमंत कुमार सिंह उर्फ मंटू ने पंकज से मोहन शर्मा के घर पर जाकर बम से हमला करवा दिया। बम फेंकने के बाद हेमंत अपने चाचा से शाम में मेन रोड में मिला।चाचा सुनील सिंह ने उसे एक फर्जी सिम दिया और कहा कि कोबरा गैंग के नाम से एक मैसेज मोहन शर्मा, हीरालाल साहू और राजेश महतो कर रंगदारी की मांग करो। मंटू ने ऐसा ही किया। तीनों को मैसेज भेज धमकी दी और रंगदारी मांगी। पुलिस हेमंत सिंह उर्फ मंटू के चाचा सुनील सिंह की गिरफ्तारी के लिए बिहार के औरंगाबाद में छापेमारी कर रही है। हालांकि वह अभी वह पकड़ में नहीं आया है।

गिरफ्तार अपराधी और बरामद बाइक,इसी से घटना को अंजाम दिया था

सुनील ने फिनलैंड की नागरिकता ली है

इधर सूत्रों से जानकारी मिली है कि सुनील सिंह ने फिनलैंड की नागरिकता भी ले रखी है।वो एनआरआई (भारतीय मूल का नागरिक है जो फिनलैंड देश में प्रवास कर रहे हैं) के तौर पर भारत में रह रहा है।अपने भतीजे मिंटू का भी पासपोर्ट बनवा दिया है।सुनील ने जमीन में लगे पैसों की उगाही करने के बाद भतीजे को लाखों रुपये और फिनलैंड ले जाने का प्रलोभन दिया था।

10 हजार लेकर और शराब पिलाने की शर्त पर बम चलाने तैयार हो गया था पंकज…

पुलिस पूछताछ में पंकज उराँव ने बताया कि उसे नहीं मालूम कोबरा गैंग क्या है।उसका मंटू से जान पहचान ज्यादा दिन से नहीं है।मंटू ने उससे कहा कि एक काम करना है।एक घर के पास सिर्फ बम फेंकना हैं।वो पैसों के प्रलोभन में काम के लिये तैयार हो गया।उसके बाद मंटू ने ही बम और बाइक दिया।मंटू उसे 10 हजार रुपये दिया और कहा बाद में बहुत पैसा मिलेगा। और घटना के बाद शराब भी पिलाया था।पंकज ने बताया कि बम फेंकने के बाद मंटू से मिला और बाइक दे दिया।फिर वो अपने घर तुपुदाना चला गया।सिटी एसपी राज कुमार मेहता,प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए

कोबरा गैंग के नाम से व्हाट्सएप पर मैसेज किया था,मांगा था दो करोड़

मंटू ने सुनील सिंह के कहने पर बम फेंकने के बाद कोबरा गैंग के नाम से जमीन कारोबारी मोहन शर्मा को व्हाट्सएप्प पर भद्दी भाषा में गाली लिख कर मैसेज भेजा था।

“#$$$$ के जमीन दलाल #$% फ़टी की नहीं ,ये मत सोंच लेना तेरी किस्मत ने तुझे बचा लिया, तू इसलिए जिंदा बचा क्योंकि हम तुझे मारना नहीं बल्कि सिर्फ चेतावनी देना चाहते थे,कोबरा गैंग से दुश्मनी बहोत भारी पड़ेगा.

अगली बार अगर तूने $@$%# वाले हमारे मैसेज को इग्नोर किया तो सबसे पहले तेरे बच्चे फटेंगे,इतने टुकड़ो में फटेंगे की इकट्ठा नहीं कर पायेगा.

दो करोड़ तो तुझे देना ही होगा.नहीं तो बारी बारी सब फटेंगे.
जो भी लूट के कमाया है वो सब कोई अस और खायेगा.”

कोबरा गैंग.

व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट

 

बम फेंकने पहुँचा था अपराधी