राँची में जमीन दिखाकर पटना के भाई-बहन से 90.50 लाख रुपए की ठगी..
राँची/पटना।टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी राँची स्थित फार्म हाउस के बगल में एक जमीन दिखा,उसे बेचने के नाम पर पटना के रहने वाले भाई-बहन से 90 लाख 50 हजार की ठगी हुई है। ठगी का शिकार गर्दनीबाग के यारपुर, शिवाजी पथ की रहने वाली श्वेता सिंह और उनके भाई अमर विभूति से हुए हैं। वहीं ठगी करने का आरोप अवधेश सिंह अाैर उनके बेटे राहुल सिंह पर है। ये दाेनाें उनके रिश्तेदार ही हैं। दोनों बाप-बेटा धनबाद में रहते हैं। रकम देने के बाद जब जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई ताे श्वेता ने अवधेश अाैर राहुल के खिलाफ गर्दनीबाग थाना में केस दर्ज करा दिया। केस दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। श्वेता ने पुलिस को बताया कि बाप-बेटा का उनके घर पर आना जाना था। इसी दौरान दोनों ने कहा कि मेरा एक राँची में जमीन है, जो महेंद्र सिंह धौनी के फार्म हाउस के ठीक बगल में है। उस जमीन काे बेचना है। इस पर श्वेता ने कहा कि अगर जमीन में कोई परेशानी नहीं है तो मैं और मेरा भाई अमर मिलकर खरीद लेंगे। दर्ज केस के अनुसार, जुलाई तक उनलोगों ने 90 लाख 50 हजार दिए। इतनी रकम देने के बाद जब रजिस्ट्री करने काे कहा गया, लेकिन आरोपियों ने नहीं किया। उसके बाद श्वेता परिवार के साथ राँची गईं और उस जमीन के पास पहुंचने के बाद वहां के लाेगाें से जानकारी ली। वहां के स्थानीय लाेगाें ने बताया कि जिस जमीन के लिए रकम दिए हैं, वह दूसरे की जमीन है। बाप-बेटे ने उत्तराखंड के एक व्यक्ति से भी इसी तरह की ठगी की है।