फर्जी चेक पर निकाला था 15 लाख रुपए,राँची पुलिस ने नागपुर से एक आरोपी किया गिरफ्तार…

–पैसे निकालने के लिए आवेदन देकर बदल दिया आरोपियों ने ग्राहक का मोबाइल नंबर,फिर की गई हेराफेरी

राँची।फर्जी चेक पर 15 लाख रुपए की निकासी करने वाले एक आरोपी को राँची पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है।वहीं एक अन्य आरोपी के घर जब राँची पुलिस पहुँची तो पता चला है कि उसकी मौत हो गई है।

15 लाख फर्जी चेक से निकासी मामले में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एकलव्य प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक करंट अकाउंट था। जिसका संचालन कांती कुमार के द्वारा किया जाता था। लेकिन बैंक के महाप्रबंधक की ओर से जानकारी दी गई कि आपके खाते से तीन चेक के माध्यम से आरटीजीएस किया गया है। उक्त आरटीजीएस के बारे में जब पता किया गया तो जानकारी मिली की ग्राहक का जो मोबाइल नंबर अकाउंट में दिया दिया था उसे अचानक आवेदन देकर बदल दिया गया। इस लिए जब आरटीजीएस हुआ तो मैसेज उक्त मोबाइल नंबर पर गया जो बदला गया था। जिसकी जानकारी ग्राहक को उस समय नहीं मिली जब मोबाइल नंबर बदला गया। इसके बाद ही अरगोड़ा थाना में सुमित कोदिरपाल और सचिन प्रमोद बागड़े के विरुद्ध अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आएगी राँची पुलिस

राँची पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर आज गुरुवार या शुक्रवार को राँची पहुंचेगी। उसे ट्रांजिट डिमांड पर लिया गया है।राँची में लाकर उससे पूछताछ की जाएगी।