Ranchi:मजदूर की मौत के बाद मुआवजे को लेकर ब्रेड फैक्ट्री का घेराव,मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी के आश्वासन के बाद प्रदर्शन हुआ समाप्त..

 

राँची।टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत सीधा टोली स्थित नाश्ता ब्रेड फैक्ट्री के गार्ड तापेश्वर महतो (तमाड़ निवासी) की ड्यूटी के क्रम में मंगलवार को मृत्यु हो गई थी।बुधवार को मुआवजे एवं परिजन के स्थायी नौकरी की मांग को लेकर झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय सक्रिय सदस्य देवेन्द्र नाथ महतो, सुमित महतो, फलिंद्र करमाली, दयमंती मुंडा के नेतृत्व में परिजनों ने फैक्ट्री का घेराव किया। देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि ड्यूटी के दौरान तारकेश्वर की मृत्यु हो गई। प्रबंधन ने बिना पोस्टमार्टम एवं स्थानीय थाना को सूचना दिए शव मृतक के पैतृक आवास भेज दिया गया था।परिजनों को सहयोग के तौर पर मात्र 20 हजार रुपए दिए गए थे।जिसकी जानकारी परिजनों ने जेबीकेएसएस राँची टीम को दी गई।टीम के सदस्यों ने प्रबंधन से मांगों को लेकर घेराव किया।पांच घंटे के घेराव के बाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली की उपस्थिति में आश्रित परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी एवं 7 लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी। 50 हजार तत्काल एवं 6.5 लाख 20 दिसंबर को देने का लिखित आश्वासन दिया गया।जिसके बाद घेराव समाप्त हुआ।मौके कैप्टन योगेश मुंडा, विराट कुमार, लक्की रामू, महेंद्र महतो,सूरज नारायण महतो, सुधांशु, महावीर महतो, प्रवीण,आकाश आदि उपस्थित थे।