प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा राँची से दूसरे राज्य की जेल में शिफ्ट करने की तैयारी….
–जेल से ही सिंडिकेट चला रहा है प्रेम प्रकाश,मिल रहा है बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा प्रशासन का साथ ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी उसके दूसरे जेल में शिफ्टिंग के लिए लिखा पत्र
–अवैध खनन,जमीन घोटाला, टेंडर कमीशन और शराब घोटाले के आरोपी बंद से जेल में, ईडी के अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने की चल रही थी तैयारी
राँची।अवैध खनन और जमीन घोटाले का आरोपी व बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद नौकरशाहों व नेताओं का करीबी प्रेम प्रकाश जेल से ही सिंडिकेट चला रहा है। जेल में बंद अवैध खनन, जमीन घोटाला,टेंडर कमीशन और शराब घोटाले के आरोपियों ने नक्सलियों से सांठ गांठ कर ईडी के अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने की तैयारी की थी,लेकिन ऐन मौके पर ईडी को इसकी जानकारी मिल गई और जेल में छापेमारी की गई। अब जेल से सिंडिकेट चलाने वाले पॉवर ब्रोकर प्रेम प्रकाश और उसके सहयोगी व जेल में बंद अमित अग्रवाल को झारखंड से बाहर दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इसकी जानकारी दी है। वहीं ईडी को जेल से से इन आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य मिले है उसे भी ईडी जल्द पीएमएलए कोर्ट को जानकारी देने की तैयारी में है। ताकि इन साक्ष्यों के आधार पर प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को राज्य से बाहर दूसरे जेल में भेजा जा सके। कोर्ट की अनुमति मिलते ही दोनों को दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा ताकि प्रेम प्रकाश अपना सिंडिकेट नहीं चला सके। इसके पीछे ईडी का तर्क है कि प्रेम प्रकाश जेल से जहां विभिन्न घोटालों के गवाहों को तोड़ने की कोशिश कर रहा है वहीं ईडी के अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश कर रहा है। इसके लिए इन घोटालों के आरोपियों द्वारा महिलाओं और नक्सलियों का भी सहयोग लिया जा रहा है।
गुजरात, असम या महाराष्ट्र में भेजा जा सकता है दोनों को
पॉवर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को पहली बार ईडी ने अवैध खनन घोटाला मामले में 25 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। प्रेम प्रकाश के आवास से झारझाण्ड पुलिस के दो जवानों के दो एके -47 व कारतूस भी मिले थे। इसके बाद दूसरी बार ईडी ने प्रेम प्रकाश को 11 अगस्त 2023 को जमीन घोटाला मामला में गिरफ्तार किया। हालांकि दूसरी बार ईडी ने उसकी गिरफ्तारी उसके जेल में रहते ही दिखाया। तब से प्रेम प्रकाश के बारे में ईडी को जानकारी मिली है कि वह जेल से ही लाइजनिंग का काम कर रहा है। किसी कहां पैसे देने है, किसका ट्रांसफर पोस्टिंग करना है। किसको टेंडर मैनेज करना है इन सब को वह जेल में रहकर मैनेज कर रहा है। ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि जेल में रहते उससे पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी संपर्क में थे। जेल में उससे मिलने भी जाते थे।
प्रेम प्रकाश के संपर्क में रहने वालों की सूची तैयार कर रहा है ईडी
जेल में छापेमारी से पहले ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि कई पुलिस व प्रशासन के अधिकारी उसके संपर्क में थे। ईडी ने जेल परिसर के आसपास कॉल डंप के जरिए इस बात का पता लगाया है कि कौन कौन अधिकारी जेल में प्रेम प्रकाश के संपर्क में है। अब ईडी उन अधिकारियों की सूची तैयार कर रहा है। ताकि समन कर उनसे पूछताछ की जा सके। ईडी उनसे साक्ष्य के साथ पूछताछ करेगा कि उक्त तिथि को आपका मोबाइल बिरसा मुंडा जेल परिसर में क्यों था।
छापेमारी के बाद दिखाने के लिए जेल प्रशासन ने शुरू की सख्ती
इधर ईडी की जेल में छापेमारी के बाद जेल प्रशासन ने भी दिखाने के लिए सख्ती शुरू दी है। जेल परिसर के आसपास आने जाने वालों से सुरक्षा कर्मी पूछताछ कर रहे है कि वे क्यों वहां आए है किनसे मिलना है। जेल में मुलाकात के लिए आने वाले बंदियों के परिजनों से भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जेल में ईडी ने तीन नवंबर को छापेमारी की थी। जिसके बाद पूरे जेल में हड़कंप मच गया था