झारखण्ड के शराब माफिया योगेंद्र तिवारी से ईडी 8 दिनों तक और करेगी पूछताछ, कोर्ट से 8 दिनों का मिला रिमांड….

 

राँची।झारखण्ड के शराब माफिया योगेंद्र तिवारी को 8 दिनों की रिमांड पर भेजा गया।हालांकि, ईडी की तरफ से 14 दिनों की रिमांड मांगी गई थी।रिमांड अवधि 21 अक्टूबर से शुरू होगी।योगेंद्र तिवारी की आज की रात बिरसा मुंडा जेल में ही बीतेगी।कल से वे ईडी की हिरासत में होंगे। 28 अक्टूबर को योगेंद्र तिवारी की फिर से पेशी होनी है।कोर्ट में ईडी ने दलील रखी कि कुछ लोगों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करनी है।वहीं कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी हैं, जिनका वेरिफिकेशन करना है।जबकि, योगेंद्र तिवारी के वकील ने दलील दी कि क्या 13 दिन की पूछताछ पर्याप्त नहीं थी।दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने और 8 दिनों की रिमांड मंजूर की।