राँची पुलिस ने 15 टन से ज्यादा प्रतिबंधित चमड़ा जब्त किया है,चमड़ा ट्रक में भरकर राँची से कोलकाता ले जा रहा था,चालक गिरफ्तार….
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में एक ट्रक से 15 टन ज्यादा गोवंशीय चमड़ा पुलिस ने जब्त की है।प्रतिबंधित (गौवंशीय) चमड़ा ट्रक में भरकर राँची से कोलकाता ले जाया जा रहा था।इसी दौरान धराया है।पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार ट्रक चालक अरगोड़ा थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास का रहने वाला मो.कलाम है।
मिली जानकारी के अनुसार,एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि राँची के कांटाटोली एरिया से एक ट्रक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित चमड़ा लदा हुआ ट्रक नामकुम की ओर से बाहर ले जाने की तैयारी है।एसएसपी के निर्देश पर नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी रात में वाहन चैकिंग अभियान शुरू की ।इसी बीच एक ट्रक (JH19A/1327) को कांटाटोली से नामकुम की ओर जाने के क्रम में दुर्गा सोरेन चौक के आगे पकड़ा।पुलिस ने जब ट्रक में जांच किया तो भारी मात्रा में चमड़ा लदा हुआ था।चालक से पूछताछ में पता चला कि ट्रक में 15 टन से ज्यादा प्रतिबंधित चमड़ा लदा हुआ है।पुलिस ने चालक को तुरन्त गिरफ्तार कर और ट्रक को जब्त कर थाना ले आया है।इसी ट्रक से बरामद हुआ है
इधर पूछताछ में चालक ने बताया है कि कांटाटोली के पास एक मुहल्ले में जहां प्रतिबंधित मांस की खरीद बिक्री होता है।वहीं से चमड़ा लोड कर कोलकाता ले जा रहे थे।हालांकि कोई कागजात नहीं था।पुलिस को पूछताछ में चालक ने सभी तस्कर का नाम बता दिया।बताया है कि कहां से प्रतिबंधित चमड़ा लोड किया,कहां ले जाना था इसमे कौन कौन तस्कर शामिल है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।बताया जा रहा है कि ट्रक के आगे कोई कार पर सवार लोग ट्रक पार कराने के लिए आगे आगे जा रहे थे।पुलिस ने जब ट्रक रोका कार सवार भाग निकला है।आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ले जाते हुए..
बता दें झारखण्ड में प्रतिबंधित मांस पर खरीद बिक्री पर रोक है फिर भी राजधानी में इतना चमड़ा मिला है।इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कितना प्रतिबंधित पशुओं की हत्या होती है।इधर पुलिस ने प्रतिबंधित चमड़े की टुकड़े को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है।ताकि पता चले किस पशु का है।वहीं 15 टन से ज्यादा प्रतिबंधित चमड़ा को अज्ञात जगहों पर गड्ढा करवाकर उसमें दफन करने की तैयारी में है।उसके लिए जेसीबी से गड्ढा कराया गया है।कोर्ट के निर्देश पर आगे चमड़े को डिस्ट्रॉय किया जायेगा। वहीं गिरफ्तार ट्रक चालक मो.कलाम के विरुद्ध पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालक को पुलिस ने जेल भेज दिया है।