Ranchi:सुभाष मुंडा हत्याकांड मामले में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार…

राँची।माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड मामले में कुख्यात अपराधी बबलू पासवान समेत तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है।एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने पुंदाग थाना क्षेत्र का रहने वाला बबलू पासवान,हेहल का रहने वाला पिंटू कुमार और प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, रेकी में उपयोग किया कार और पांच मोबाइल फोन बरामद किया है।अपराधी बबलू पासवान के खिलाफ राँची और सिमडेगा जिले के अलग अलग थाना में कुल 12 मामले दर्ज हैं।राँची पुलिस ने इस मामले में पहले भी कई अपराधियों काे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं।

error: Content is protected !!