सीआईडी ने 4.21 लाख की साइबर ठगी के दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार…

राँची।सीआईडी के साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने 4.21 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो साइबर आपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में देवघर के मधुपुर का रहने वाला मो.शादान अख्तर और सत्संग चौक बेलबगान देवघर का राकेश कुमार शामिल है। इनके पास से साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने दो मोबाइल, दो सिम, एक आधार कार्ड, एक पासबुक और एक एटीएम जब्त किया है। इन दोनों ने धुर्वा राँची निवासी सूरज बैठा के साथ ठगी की थी।

इस संबंध में दो जून को साइबर थाना राँची में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इन दोनों ने एसबीआई और आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नंबर की जगह अपना फर्जी नंबर ठगी के लिए डाल रखा था। जब वादी ने गूगल सर्च इंजन पर क्रेडिट कार्ड का नंबर सर्च किया तो इन साइबर अपराधियों की ओर से डाला गया नंबर उन्हें मिल गया। उक्त नंबर पर जब उन्होंने जानकारी लेने के लिए उन्हें कॉल किया तो साइबर अपराधियों ने उन्हें मदद के नाम पर एनी डेस्क नाम का एप डाउन लोड करवा उनके खाते से पैसे निकाल लिए। इनके द्वारा नेट बैकिंग औक यूपीआई के माध्यम से पैसे खाते से निकाले जाते है।