CORONA BREAKING:झारखण्ड 103,राँची 75 आज 20,नए नए एरिया में कोरोना की छलांग,घर मे रहें सुरक्षित रहें..
राँची।सोमवार को झारखण्ड में कोरोना की रफ्तार इस कदर बढ़ी की 103 पर जा पहुंची है।आज 20 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।इसके साथ ही झारखण्ड में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 103 हो गया है।इससे पहले आज दोपहर में 8 और शाम में 6 मरीज की पुष्टि हुई थी।वहीं अभी 6 मरीज की पुष्टि हुई है।आज 370 टेस्ट में 350 निगेटिव और 20 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
संक्रमितों में राजधानी राँची के हॉटस्पॉट से हिंदपीढ़ी थाना के एएसआई भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे।इसके साथ दो चालक में भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।संक्रमितों में 16 पुरूष और 4 महिला हैं।बता दें कि 20 कोरोना पॉजिटिवों में कडरू से खटाल के पास 1,डोरंडा से चालक 1,बुंडू के ताऊ से 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास से 1,(रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पुजारी है), कांके के अरसन्डे से 1,हिंदपिड़ी थाना के एएसआई 1, लेक रोड का एम्बुलेंस ड्राइवर 1,इटकी रोड आईटीआई बस स्टैंड के पास सदर अस्पताल कर्मी 1,इटकी से 3, बेड़ो से 3,और हिंदपिड़ी से 6 मरीज शामिल हैं।
झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते मामले ने राज्य की चिंता बढ़ी दी है।सूबे में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है। राँची, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, देवघर,गढ़वा के अब जामताड़ा में भी कोरोना ने दश्तक दे दिया है। कोरोना के बढ़ते मामले और दायरा ने सरकार के साथ राज्य,वासियों की चिंता बढ़ा दी।
राँची के हिंदपिड़ी 51 के अलावे इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 3,चुटिया के रामनगर 1,अनन्तपुर1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेषन के पास 1और कांके अरसन्डे 1..
अबतक झारखण्ड में 10 जिले प्रभावित हैं।
अबतक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।
राँची-75,बोकारो 10,हजारीबाग-3,सिमडेगा-2
धनबाद-2,कोडरमा-1,
गिरिडीह-1,देवघर-2,गढ़वा-3,लेस्लीगंज-3,जामताड़ा 1
झारखण्ड में तीन मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है। झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 103 हो गई है।
◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 104 हो जाता है।
राहत:झारखण्ड में राहत की बात ये है कि एक दर्जन से ज्यादा कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।
धनबाद जिला कोरोना मुक्त हो गया है।दो मामले के बाद कोई मामला नहीं आया है।दोनो मरीज स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं।
झारखण्ड में किस दिन कितने कोरोना पॉजिटिव मिले
31 मार्च : राँची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वह तबलीग जमात से जुड़ी थी.
2 अप्रैल : हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहने वाला युवक मिला कोरोना पॉजिटिव.
5 अपैल-बोकारो की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वह बंग्लादेश से लौटी थी. वह तबलीग जमात से जुड़ी हुई थी.
6 अप्रैल- राँची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वह डायलिसिस की मरीज थी.
8 अप्रैल : हिंदपीढ़ी के 5, बोकारो के चंद्रपुरा में 3 और गोमिया में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गई है. इस दिन कुल 9 मरीज की पुष्टि हुई थी.
09 अप्रैल : बोकारो के चंद्रपुरा के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.
11 अप्रैल: हिंदपीढ़ी, हजारीबाग और कोडरमा से 1-1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी.
12 अप्रैल : बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.
13 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 3, बोकारो तथा गिरिडीह से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस दिन कुल 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.
14 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 2 और सिमडेगा से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज सामने आये.
15 अप्रैल : राँची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया.
16 अप्रैल: धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
17 अप्रैल: राँची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.
18 अप्रैल: राँची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से 1, धनबाद के हीरापुर से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं रांची के बरियातू में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी में कोरोना की पुष्टि हुई, मगर उनकी रिपोर्ट गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में पॉजिटिव आयी.
19 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 5, बेड़ो से 1 और सिमडेगा से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.
20 अप्रैल : हिंदपीढ़ी से 1, बोकारो से 1 और हजारीबाग से 1देवघर 1की पुष्टि।
22 अप्रैल : राँची के हिंदपीढ़ी के 3,गढ़वा का 1 कोरोना की पुष्टि हुई.
23 अप्रैल:राँची के हिंदपिड़ी से 6 और बेड़ो से एक कि पुष्टि हुई ।
24 अप्रैल:देवघर से एक राँची के हिंदपिड़ी से 2 की पुष्टि हुई।
25 अप्रैल:राँची के हिंदपीढ़ी 3 कांटाटोली नेता जी नगर 1 में और पलामू के लेस्लीगंज 3 पॉजिटीव मिला है।
26 अप्रैल:राँची में 6 जिसमे हिंदपिड़ी 4
पिस्का मोड़ 1 लोवाडीह 1 है।और राँची से 7 गढ़वा से 2 मिला जामताड़ा से एक,कुल 16
27 अप्रैल:राँची 20 कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि हुई है।