राँची के दो थाना क्षेत्र में मटका अड्डे पर छापेमारी,11 लोग गिरफ्तार
राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के हाईटेंशन मैदान पावर ग्रिड के पीछे स्वर्णरेखा नदी के समीप मटका जुआ खेलते 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार जुआरियों में आकिब जावेद, कांटाटोली,अब्बू रेहान,मौलाना आजाद कालोनी,धीरज कुमार ,दुर्गा सोरेन चौक,कुमोद कुमार,कांटाटोली,अजय कुमार सिंह,भुइयाटोली,राजू कुमार और बलवंत सिंह तेतरी टोली जोरार का शामिल है।गिरफ्तार लोगों के पास से 17 हजार 770 रुपए, जुआ का सामान,लॉटरी टिकट, मोबाइल जब्त किया है।पुलिस ने बताया कि लाली नाम का युवक जुआ खेल कराता था वह फरार हो गया।उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
तुपुदाना इलाके में चार जुआड़ी धराया
इधर तुपुदाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुआ एवं मटका खेल रहे शतरंजी बाजार तुपुदाना में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में घटनास्थल से नगद आठ हजार, जुआ खेलने वाले सामग्री एवं अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने 4 मटकाबाज/जुआरी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार लोगों का नाम रोशन लिंडा पिता स्वर्गीय रंगका लिंडा , विश्वनाथ गोप पिता स्व. रतन गोप ,प्रकाश लिंडा पिता स्वर्गीय दाऊद लिंडा ,इसाक सोए पिता अब्राहम सोए को गिरफ्तार किया गया।आज जेल भेज दिया।बताया गया कि गुरुवार को हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को सूचना मिली थी कि शतरंजी में जुआ अड्डा चल रहा है।सूचना के बाद उनके निर्देश पर थाना प्रभारी मीरा सिंह ने छापेमारी की और जुआ खेल रहे लोगों को गिरफ्तार किया।वहीं जुआ खेलाने वाले मुख्य आरोपी भाग निकला।