शराब पीकर घर आया तो पत्नी दूसरे घर सोने चली गई,इधर पत्‍नी से बिछड़ने के गम में पति ने आत्महत्या कर लिया..

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के बुरजू गुडरु टोली निवासी लगभग 50 वर्षीय रामकेवल उरांव ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना शुक्रवार रात की है। मृतक रामकेवल की पत्नी बुटइन देवी के अनुसार शुक्रवार की रात गांव में बारात आया था। उसका पति रात में शराब पीकर घर आया और घर में झगड़ा करने लगा। झगड़े से तंग आकर वह अपने सभी बच्चों को लेकर रात के लगभग दो बजे घर से बाहर निकल गई और पड़ोसी के घर में जाकर सो गई।बुटइन देवी जब सुबह अपने घर गई तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा को तोड़ कर प्रवेश किया गया। देखा कि रामकेवल कमरे के अंदर फांसी के फंदे से झूल रहा है। घटना को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी छाती पीट कर राेने लगी। घटना की सूचना घाघरा थाना को दी गई। थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी घटना स्थल से शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!