भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन राँची पहुँचे,जोरदार स्वागत किया गया
राँची।भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन सोमवार को राजधानी राँची पहुंचे।राँची में फैंन्स ने जोरदार स्वागत किया।उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया और मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया।उनसे जब बिहार,झारखण्ड के लोकल खिलाड़ियों को लेकर सवाल किया गया,तो उन्होंने उभरते हुए लोकल खिलाड़ियों की तारीफ की।उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं, और सभी अच्छा खेल रहे।वहीं जब अगले महीने राँची में होने वाले टी-20 मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मौका मिला तो जरूर खेलेंगे।वहीं उन्होंने फैंन्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। ईशान 13 दिसंबर से होने वाले झारखण्ड और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए राँची पहुंचे हैं। मुकाबला राँची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें आखिरी बार ईशान ने जब जेएससीए में खेला था, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार 93 रनों की पारी खेली थी। ईशान का फार्म हाल के दिनों में काफी अच्छा है।अपने आखिरी वनडे मैच में ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। इसके साथ ही वो सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।