नेपाल से लौटे जवान को कोरोना संदिग्ध मानते हुए रिम्स में कराया गया भर्ती, बैरक के 15 साथी जवान भी क्वारेंटाइन में.
रांची: पूरे देश में कोरोना वायरस को देखते हुए लॉक डाउन घोषित किया गया है.इसी दौरान झारखंड पुलिस मुख्यालय में नेपाल से आए काउंटर इंसर्जेंसी एंड एंटी टेररिस्ट स्कूल के एक जवान को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है.साथ ही साथ उसके साथ बैरक में रह रहे 15 अन्य जवानों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.
खांसी व बुखार की समस्या थी:-
मिली जानकारी के अनुसार जबान नेपाल से 18 मार्च को रांची आया था.उसके बाद जवान पुलिस मुख्यालय में योगदान दिया था.वह पुलिस मुख्यालय के ही बैरक में रहता था,जहां उसके 15 अन्य साथी भी रहते हैं. उसे छुट्टी से आने के बाद से ही सर्दी-खांसी व बुखार की समस्या थी. जिसे देखते हुए उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि रूक-रूककर बुखार आता था.खांसी के साथ बलगम भी निकल रहा था.
जवान के साथ बैरक में रह रहे 15 अन्य जवानों को किया गया क्वॉरेंटाइन:-
संदेह के आधार रिम्स में भर्ती कराए गए जवान के साथ उसके ही बैरक में रह रहे 15 अन्य जवानों को एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन किया गया है.जवान की एहतियात बरतते हुए उसकी गंभीरता से जांच चल रही है.जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की जवान में कोरोना का लक्षण नेगेटिव है या पॉजिटिव.