Ranchi:पुल निर्माण करा रहे ठीकेदार से 20 लाख की लेवी मांगा था,नहीं देने पर आगजनी और फायरिंग करने पहुँचा था,उससे पहले पुलिस ने तीन अपराधी दबोचा,पिस्टल,गोली और नक्सली पोस्टर बरामद
राँची।राजधानी राँची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी वसूले आए तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं।बताया जाता है कि एसएसपी कौशल किशोर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दशम थाना फॉल क्षेत्र के आडाडीह में तीन भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने आए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार हुए अपराधियों में सुरेश महतो, सुखराम मुंडा और गौरव मुंडा शामिल है।इनके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा गोली और भाकपा माओवादी का पोस्टर बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी किताबेड़ा गांव में ठेकेदार पुल का निर्माण करा रहे है।उसी ठेकेदार से कुछ अपराधी लेवी लेने जा रहे थे। जिसके बाद बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया।उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार हुए लोगों का पूर्व में माओवादी राममोहन मुंडा का सहयोगी के रूप में काम कर चुके हैं,और गिरफ्तार सुरेश महतो पीएलएफआई उग्रवादी लाका पहन के साथ भी संबंध रहा है।
20 लाख की लेवी मांगी थी और आगजनी कर दशहत फैलाने की प्लांनिग
बताया जाता है की ठेकेदार से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।पिछले एक महीने से ठीकेदार से पैसे का डिमांड किया जा रहा था।उसके बाद ठीकेदार ने 27 जुलाई मामला दर्ज कराया था।पुलिस ने कांड 25/22 दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।बताया गया कि शनिवार को एसएसपी को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पुल निर्माण कार्य के पास आगजनी की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं।एसएसपी के निर्देश पर बुंडू डीएसपी ने त्वरित कारवाई करते हुए तीन अपराधी को दबोच लिया।वहीं कई भागने में सफल रहा।