भवनाथपुर थाना प्रभारी ने लॉकडाउन प्रभावी बनाने हेतु संभाला मोर्चा, भवनाथपुर में दिखा असर

अमित कुमार सिंह,भवनाथपुर: पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा पूरे देश में पूरी तरह से लॉक डाउन किये जाने की घोषणा के बाद बुधवार को भवनाथपुर में काफी प्रभाव देखा गया। कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बिमारी की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन की उल्लंघन करने वाले को भवनाथपुर पुलिस एवं प्रखंड प्रशासन ने जमकर सबक सिखाया।

पुरे राज्य में लगे लॉक डाउन यानी आधे कर्फ्यू की स्थिति को देखते हुए बीडीओ उमेश मंडल एवं थाना प्रभारी सीबी सिंह ने पुलिस बल के साथ बुधवार को मुख्य बाजार क्षेत्र, कर्पूरी चौक, खरौंधी मोड़, टाउनशिप गोल चक्कर, शॉपिंग सेंटर, मकरी, सिंघिताली आदि क्षेत्रों का दौरा कर इसका उल्लंघन कर सड़को पर बेवजह घूमने वाले करीब एक आधा दर्जन से अधिक बाईक एवं एक कार को जब्त किया। लॉक डाउन की मद्देनजर प्रशासन की सख्ती से पुरे भवनाथपुर सहित मुख्य पथ पर सन्नाटा पसरा रहा।

जानते चले कि जिले के वरीय अधिकारीयों ने पुरे देश में लागु लॉक डाउन के बावजूद इसका उलंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को सौंप चुकी है। वहीँ थाना प्रभारी सीबी सिंह एवं बीडीओ उमेश मंडल ने लाउडस्पीकर के माध्यम से भवनाथपुर वासियों से अपने अपने घरो में रहकर लाकडाउन का अनुपालन करने का अनुरोध किया है।