Ranchi:तेज़ रफ़्तार एक्सयूवी ने बाइक को मारी टक्कर,तीन गंभीर,एक युवक रेलवे ट्रैक पर जा गिरा
राँची।टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट के समीप तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई है।घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल भिजवाया है।जहां दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।यह घटना शुक्रवार की रात 10:30 बजे की है।जानकारी के अनुसार बाइक सवार राँची की ओर आ रहे थे।इसी दौरान टाटीसिलवे की ओर जा रही तेज रफ्तार एसयूवी ने गलत दिशा में जाकर बाइक में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए एवं बाइक सवार दूर तक फ़ेंका गए वहीं एक सवार 15 फ़ीट दूर रेलवे ट्रैक पर जाकर गिरा।तेज आवाज़ सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने युवक को रेलवे ट्रैक से हटाया। गनीमत थी कि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं गूजरी वरना बड़ा हादसा हो जाता। तीनों घायल चुटिया धुमसाटोली के रहने वाले बताएं जा रहें हैं।देर रात तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी।