दुमका:पापा उठो ना,तुम ऐसा करोगो तो हमारा क्या होगा,शव से लिपटकर रोती रही बेटी,लोगों ने जब उसकी वेदना को महसूस किया तो हर किसी की आंख डबडबा गई

दुमका।झारखण्ड में दुमका शहर के सहकारिता बैंक के समीप एटीएम के पास शुक्रवार की सुबह मानू मल्लाह नामक व्यक्ति का शव मिला। जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली तो डंगालपाड़ा के केवटपाड़ा की रहने वाली इकलौती बेटी प्रिया कुमारी दौड़ती हुई आई और पिता के शव से लिपटकर रोने लगी। रोते राेते बस यहीं कहती थी कि पापा उठो ने, तुम ऐसा करोगो तो हमारा क्या होगा। करीब दस मिनट तक शव से लिपटकर रोती रही। लोगों ने जब उसकी वेदना को महसूस किया तो हर किसी की आंख डबडबा गई। बाद में परिजन किसी तरह से शव घर ले गए। बताया जाता है कि मानू कोर्ट परिसर में दात भात योजना की एक दुकान में काम करता था। बीमार होने के बाद भी मजदूरी कर अपना, बेटी और पत्नी की परवरिश करता था।

error: Content is protected !!